Jio और Airtel दोनों के रीचार्ज प्लान महंगे, किन यूजर्स को लगा है ज्यादा झटका?

Jio और Airtel : जहां जियो के द्वारा गुरुवार शाम को रिचार्ज महंगे कर दिए गए। वही एयरटेल के द्वारा शुक्रवार को रिचार्ज महंगे करने की घोषणा की है। दोनो ही कंपनियों ने अपने दर्जन से भी अधिक रिचार्ज प्लान को महंगा करने की घोषणा की है। इन प्लान की लिस्ट निकाली गई है। एयरटेल और जियो दोनो ही कंपनियों के द्वारा एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 600 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इनकी कीमत बढ़ने से दोनो ही कंपनी के यूजर्स पर काफी प्रभाव पड़ेगा। तो आइए यह जानते है की दोनो यानी के एयरटेल और जियो में से किसके प्लान में अधिक महंगा किया गया है और किस कम्पनी के द्वारा कौन कौन सी सुविधाएं प्रदान की गई है। जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Jio और Airtel दोनों के रीचार्ज प्लान महंगे, किन यूजर्स को लगा है ज्यादा झटका?
Jio और Airtel दोनों के रीचार्ज प्लान महंगे, किन यूजर्स को लगा है ज्यादा झटका?

एनुअल प्लान

आपको बता दे की एयरटेल ने अपने 2 जीबी प्रतिदिन डेटा ऑफर करने वाले एनुअल प्लान की कीमत को 600 रुपए महंगा कर दिया है। पहले इकाई कीमत 3000 रुपए थी। जो की अब बढ़कर 3599 कर दी गई है। जियो के द्वारा भी एनुअल प्लान में 599 रुपए के साथ बढ़ोतरी की है। बस की फर्क इतना है की जियो अपने यूजर्स को 2.5 जीबी इंटरनेट प्रदान कर रहा है। इसके साथ साथ 24GB डाटा ऑफर करने वाले एनुअल प्लान के लिए जियो यूजर्स को 1899 रुपए खर्च करने होंगे। वही एयरएल यूजर को इस प्लान के लिए 1999 रुपए खर्च करने होंगे।

84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल के 84 दिनों की वैधता वाले 1.5GB और 2GB दैनिक डेटा प्लान की कीमतें अब क्रम से 859 रुपये और 979 रुपये हो गई हैं। वहीं, जियो के समान बेनिफिट्स वाले प्लान्स अब 799 रुपये और 859 रुपये के हो गए हैं। एयरटेल का 6GB डेटा ऑफर करने वाला प्लान अब 509 रुपये का है, जबकि जियो का यही प्लान 479 रुपये का हो गया है।

56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल ने अपने 1.5GB और 2GB डेली डेटा ऑफर वाले प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर क्रम से 579 रुपये और 649 रुपये कर दी है। इसी तरह, रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स को इन बेनिफिट्स के लिए ग्राहकों को 579 रुपये और 629 रुपये का भुगतान करना होगा। तब ही आप इन प्लांस का लाभ उठाने में सफल होंगे।

Also Check Thisजियो का धमाका: 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, मात्र इतने में सबकुछ फ्री

जियो का धमाका: 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, मात्र इतने में सबकुछ फ्री

28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 1GB, 1.5GB, 2.5GB और 3GB डेली डाटा ऑफर करने वाले प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है और क्रम से 299 रुपये, 349 रुपये, 409 रुपये और 449 रुपये कर दी हैं। उसी प्रकार, जियो भी इनी डेटा प्लान्स के लिए 249 रुपये, 299 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये में इसी प्रकार के प्लान ऑफर कर रहा है।

डाटा ऐड-ऑन

अगर कोई एयरटेल यूजर अपने सिम पर डाटा एड ऑन का प्लान करना चाहता है। तो इसके लिए उसे 22 रुपए खर्च करने होंगे। 22 रुपए में एयरटेल यूजर को 1 जीबी इंटरनेट प्रदान करेगा। वही जियो यूजर को 1 जीबी नेट के लिए 19 रुपए खर्च करने होंगे। इसी प्रकार से 2 जीबी डाटा के लिए एयरटेल यूजर को 33 रुपये खर्चने होंगे। वही जियो यूजर को 2 जीबी इंटरनेट के लिए 29 रुपए खर्च करने होंगे।

जियो के मुकाबले एयरटेल के प्लान महंगे

वैसे तो दोनो ही कंपनियों के द्वारा अपने अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। परंतु जियो के अनुसार एयरटेल यूजर्स को हर रिचार्ज के लिए अधिक भुगतान करना होगा। पहले भी जियो की तुलना में एयरटेल महंगा था। आज भी वही हो रहा है। वैसे तो बहुत से प्लान की कीमत एक समान है। परंतु जियो उनके साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।

Also Check ThisAirtel ने फिर मचाया तहलका! 155 रुपये में 180 दिन तक अनलिमिटेड का धमाल

Airtel ने फिर मचाया तहलका! 155 रुपये में 180 दिन तक अनलिमिटेड का धमाल

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें