Jio के 45 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका, अब हटा दिए ये 2 सबसे सस्ते Plans, जेब पर पड़ेगी तगड़ी मार

Jio : आप सभी भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी यानी के रिलायंस जियो के बारे में तो जानते ही होंगे। आपको बता दे की जियो के द्वारा चुप चाप से 2 किफायती प्लान को बंद कर दिया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कौनसे किफायती प्लान। तो आप यह जान लीजिए की जियो के द्वारा 149 एवं 179 वाले प्लान को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। पहले टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद दोनो प्लान लिस्ट में तो है परंतु उन प्लांस की कीमत उतनी ही है लेकिन उनकी वैलिडिटी को कम कर दिया गया है। लेकिन, अब Jio ने इन प्लान्स को पूरी तरह से हटा दिया है। इसका अर्थ यह है की अब जियो यूजर्स को अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए काफी पैसे खर्च करने की आवश्यकता होगी।

Jio के 45 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका, अब हटा दिए ये 2 सबसे सस्ते Plans, जेब पर पड़ेगी तगड़ी मार
Jio के 45 करोड़ यूजर्स को बड़ा झटका, अब हटा दिए ये 2 सबसे सस्ते Plans, जेब पर पड़ेगी तगड़ी मार

Jio के 149 और 179 रुपये वाले प्लान में पहले मिल रहे थे ये फायदे

जियो ने अपने 149 रुपये और 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया है। पहले, 149 रुपये के प्लान के साथ 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जिसमें रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा थी। अब इस प्लान की वैलिडिटी 6 दिन कम कर दी गई है, जिससे यह केवल 14 दिनों के लिए वैध रहेगा। बाकी सभी लाभ वही रहेंगे।

इसी तरह, 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में पहले 24 दिनों की वैलिडिटी थी, जिसमें रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते थे। अब इस प्लान की वैलिडिटी भी 6 दिन कम कर दी गई है, जिससे यह अब केवल 18 दिनों के लिए वैध रहेगा। बाकी सभी फायदे वही रहेंगे।

Also Check ThisBSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ाई 'सिरदर्दी', महीने भर में जोड़े लाखों नए यूजर्स, बनाया नया रिकॉर्ड

BSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ाई 'सिरदर्दी', महीने भर में जोड़े लाखों नए यूजर्स, बनाया नया रिकॉर्ड

Jio का नया मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज प्लान

आप सभी को यह बता दे की अब जियो में मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज की कीमत को बढ़ा दिया गया है और अब इसकी कीमत 189 रुपए है। वही बात अगर एयरटेल की करें तो एयरटेल के मिनिमम एक्टिव प्लान की कीमत 199 रुपए है। आपको बता दे की जियो यूजर को 189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जाती है। पहले इस प्लान की कीमत 155 रुपए थी। जिसमे 22 % बढ़ोतरी के गई और इसकी कीमत को 189 कर दिया गया।

Jio ने पिछले हफ्ते महंगे किए ये 17 प्लान्स 

रिलायंस जियो के द्वारा 17 प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जिओ के 209 वाले पालन की कीमत अब 249 रुपए हो चुकी है। जिसमे यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। जिओ के 239 वाले प्लान को अब बढ़ाकर 299 वाला कर दिया गया है। इसमें भी 28 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसी प्रकार से जियो के द्वारा 299, 349, 399 और 479 वाले सभी प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।

Also Check ThisJio, Airtel, और VI के 84 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान: कॉलिंग और इनकमिंग के लिए बेस्ट

Jio, Airtel, और VI के 84 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान: कॉलिंग और इनकमिंग के लिए बेस्ट

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें