Jio ने करोड़ों यूजर्स को दिया तोहफा, 349 रुपये वाले सस्ते प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी

Jio : जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो है। हाल ही में जियो कंपनी के द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद बाकी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई। जिसके कारण सभी यूजर बढ़ी हुई कीमतों के कारण काफी चिंतित है। क्योंकि उन्हें पुरानी सेवाओं का आनंद लेने के लिए अधिक कीमतों का भुगतान करना पढ़ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने सभी यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। अब आप सभी यह सोच रहे होंगे की आखिर जियो कौनसा तोहफा लेकर आई है। तो आप सभी को यह बता दे की जियो के द्वारा उसके सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। अब आप के मन में यह प्रश्न भी आ रहा होगा की आखिर जियो के द्वारा किसी प्लान की वैधता में बढ़ोतरी की गई है।

Jio ने करोड़ों यूजर्स को दिया तोहफा, 349 रुपये वाले सस्ते प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी
Jio ने करोड़ों यूजर्स को दिया तोहफा, 349 रुपये वाले सस्ते प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी

तो आप सभी को जानकारी के लिए यह बता दे की जियो के द्वारा जिस प्लान की वैलिडिटी में बढ़ोतरी की गई है। उस प्लान की कीट ३४९ रुपए है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर को कुल २८ दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती थी। लेकिन अब इस प्लान में मिलने वाली २८ दिन की वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। यानी के इसका अर्थ यह है की अब यूजर्स कम कीमत में अधिक वैलिडिटी एवं फ्री कॉलिंग और डाटा का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। आप सभी को यह भी बता दे की इस प्लान में केवल वैलिडिटी में बड़ोत्री की गई है। बाकी मिलने वाली सेवाएं वो ही रहेंगी। आइए यहां जानते है की आखिर इस प्लान में क्या क्या बदलाव किए गए है।

अब Jio ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी

तो अगर आप भी एक जियो यूजर है। तो यह खबर आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि जियो के द्वारा ३४९ रुपए वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। पहले जियो के इस ३४९ रुपए वाले प्लान में यूजर को २८ दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती थी। लेकिन अब जियो के द्वारा इस प्लान में मिलने वाली २८ दिन की वैलिडिटी को बढ़ाकर ३० दिन कर दिया गया है। अप सभी को यह जन लेना भी आवश्यक है की कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ऑफिशियल अकाउंट के द्वारा दी गई है। लेकिन आप सभी यह भी जान लीजिए की भले ही कंपनी के द्वारा इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर दे दी गई हो। परंतु अभी भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर २८ दिनों की वैलिडिटी ही बताई गई है।

60GB डेटा का धांसू ऑफर

आप सभी को यह बता दे की जियो के ३४९ रुपए वाले प्लान में यूजर को कई खास सुविधाएं प्रदान की जाती है। जिनमे कई चीजें शामिल है। जैसे की – इस प्लान में यूजर को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाइस कॉल्स की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ साथ इस प्लान में यूजर को २८ दिनों की वैलिडिटी प्रदान की जाती थी। वही बात अगर डाटा की करें तो इस प्लान में यूजर को रोजाना २ Gb इंटरनेट प्रदान किया जाता था। यानी के इस प्लान में यूजर को कुल ५६ Gb डाटा प्रदान किया जाता था। लेकिन अब कंपनी के द्वारा इस २८ दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर ३० दिन कर दिया गया है।

Also Check ThisVi का नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान: 3495 रुपये में 7 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

Vi का नया इंटरनेशनल रोमिंग प्लान: 3495 रुपये में 7 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

यानी के अब से यूजर्स को इस प्लान के अंतर्गत ६० Gb इंटरनेट प्रदान किया जाएगा। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड ५G की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इन सभी सुविधाओं के साथ साथ यूजर को प्रतिदिन १०० एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की जाती है। लेकिन इस जानकारी के साथ साथ आप सभी को यह भी बता दे की रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी से पहले यूजर को इस प्लान के लिए २९९ रुपए का भुगतान करना पढ़ता था। लेकिन बढ़ोतरी के बाद से यूजर को इस प्लान के लिए अब ३४९ रुपए का भुगतान करना पढ़ता है।

Also Check Thisबढ़ते रिचार्ज की मार खत्म करने Jio लाया 84 दिन वाला रिचार्ज, ₹189 से होगा शुरू

बढ़ते रिचार्ज की मार खत्म करने Jio लाया 84 दिन वाला रिचार्ज, ₹189 से होगा शुरू

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें