BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया Video कॉल, देखें वीडियो

BSNL की 5G सेवा जल्द ही देशभर में लॉन्च हो सकती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 5G नेटवर्क के लिए कमर्शियल ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करके एक वीडियो कॉल की, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया Video कॉल, देखें वीडियो
BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सर्विस, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया Video कॉल, देखें वीडियो

5G लॉन्च की तैयारी

BSNL ने देश में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार शुरू कर दिया है और जल्द ही 5G सेवा भी लॉन्च करने की तैयारी में है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद BSNL का आकर्षण बढ़ गया है। पिछले महीने में लाखों यूजर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट कराया है। हालांकि, अभी तक BSNL ने आधिकारिक तौर पर कुछ ही टेलीकॉम सर्कल में 4G सेवा लॉन्च की है। नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के कारण 85 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स अभी भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री का वीडियो कॉल

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे BSNL के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने BSNL की 5G इनेबल्ड कॉल ट्रायल की बात कही है। इस ट्रायल को दूरसंचार विभाग की एजेंसी C-DoT के कैंपस में किया गया है।

Also Check ThisBSNL plan : Jio ने बढ़ाए दाम तो इस कंपनी ने 100 रुपये सस्ता किया प्लान, जानें फुल डिटेल

BSNL plan : Jio ने बढ़ाए दाम तो इस कंपनी ने 100 रुपये सस्ता किया प्लान, जानें फुल डिटेल

ट्रायल के लिए ऑफर

पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL की 5G सेवा का ट्रायल करने के लिए कई कंपनियों ने प्रस्ताव दिए हैं। इनमें टाटा कंसल्टेंस सर्विस, लेखा वायरलेस, सुक्था कंसल्टिंग, कोरल टेलीकॉम, अमंत्या टेक्नोलॉजीज, वेलेमनी, डब्लू4एस लैब्स, वीवीडीएन, गैलोर नेटवर्क्स, और भारत आरएन कंसोर्टियम शामिल हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी को ट्रायल करने का अधिकार नहीं दिया गया है।

स्पेक्ट्रम बैंड

केन्द्र सरकार ने BSNL को 5G सेवा शुरू करने के लिए 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड अलोकेट किए हैं। फिलहाल BSNL 700MHz स्पैक्ट्रम बैंड पर 5G सेवा का ट्रायल कर रहा है। इससे पहले, सरकार ने BSNL को रिवाइव करने के लिए पिछले महीने पेश हुए बजट में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड अलोकेट किया था।

Also Check Thisबीएसएनएल 4 जी नेटवर्क के संभाग में लगेंगे 600 नए टॉवर, एक माह में बढ़ी 12 हजार नए यूजर की संख्या

बीएसएनएल 4 जी नेटवर्क के संभाग में लगेंगे 600 नए टॉवर, एक माह में बढ़ी 12 हजार नए यूजर की संख्या

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें