Jio को Airtel का करारा जवाब, 3 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च, Free 10GB डेटा 22 OTT ऐप्स और बहुत कुछ

जियो के ग्राहक खुश हो जाओं क्योंकि हाल ही में जियो कंपनी ने फेस्टिवल ऑफर की घोषणा की है। आपको बता दें ऑफर के माध्यम से कम्पनी तीन प्लान जारी करेगी। जियो ने अपनी एनिवर्सरी पर इन प्लान को शुरू किया है। एयरटेल ने जियो के इन्हीं प्लान को टक्कर देने के लिए नए सेम प्लान शुरू कर दिए हैं। इनमे ६ दिनों का लिमिटेड पीरियड ऑफर है। ऑफर की शुरुआत ६ सितबर २०२४ से शुरू होगी और ११ सितंबर २०२४ तक ग्राहक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Airtel ९७९ रूपए प्लान

इस प्लान के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को रोजाना २ जीबी डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग तथा २२ से अधिक OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है। इसके अलावा १० जीबी डेटा कूपन मिलता है। इस प्लान की वैधता ८४ दिन निर्धारित की गई है।

Airtel १०२९ रूपए प्लान

Airtel १०२९ रूपए प्लान के तहत रोजाना २ जीबी डेटा तथा डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ, २८ डे के लिए १० जीबी डेटा कूपन तथा २२ ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। प्लान की वैलिडिटी ८४ दिन की है।

Airtel ३५९९ रूपए प्लान

इस प्लान के तहत एयरटेल ग्राहकों को डेली २ जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, २२ एप्स का सब्सक्रिप्शन तथा १० जीबी डेटा कूपन की सुविधा मिलती है। प्लान के तहत ३६५ दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

जियो एनिवर्सरी ऑफर

जियो कंपनी अपनी एनिवर्सरी ऑफर ५ सितंबर से शुरू कर रही है। यह ऑफर १० सितंबर २०२४ को क्लोज किए जाएंगे। एयरटेल के जैसे ही इन प्लान में १०GB डेटा ऐड ऑन का लाभ भी दिया जाएगा। कंपनी ऑफर के जरिए अपने ग्राहकों के लिए तीन प्लान शुरू कर रही है। इन प्लान में जियो ग्राहक को १० ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन तथा २८ दिनों के लिए १०GB डेटा वाउचर का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Also Check ThisJio Recharge: मात्र 75 रुपये में डेली के Free Data और Calling का जुगाड़, 23 दिन तक दबाकर चलाएं नेट

Jio Recharge: मात्र 75 रुपये में डेली के Free Data और Calling का जुगाड़, 23 दिन तक दबाकर चलाएं नेट

जियो ८९९ रूपए Plan

जियो के इस प्लान में आपको रोजाना २GB प्राप्त होगी। और इसकी वैधता ९० दिनों की प्राप्त होती है। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइसकालिंग , फ्री रोमिंग, रोजाना १०० एसएमएस और अनलिमिटेड ५GB डेटा की सुविधा मिलती है।

जियो ९९९ रूपए Plan

इस प्लान में आपको ९८ दिनों की वैलिडिटी मिलेगी तथा रोजाना २GB डेटा की सुविधा। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड ५G डेटा, अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग तथा डेली १०० फ्री SMS मिलते हैं।

३५९९ रूपए वाला प्लान

यह एक ऐसा प्लान है जिसमें रोजन २.५GB डेटा मिलेगा तथा इसमें ३६५ दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ अनलिमिटेड फ्री कॉल, १०० मुफ्त एसएमएस रोजाना, तथा अनलिमिटेड ५G वाइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Jio और Airtel में किसका प्लान सबसे बेस्ट

आपको बता दें Jio और Airtel के एक जैसे ही प्लान है। जियो के दो प्लान एयरटेल की तुलना में ८९ रूपर तथा ३९ रूपए अधिक कीमत के हैं।

Also Check Thisजियो का धमाकेदार ऑफर: 1049 रुपये में SONYLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

जियो का धमाकेदार ऑफर: 1049 रुपये में SONYLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें