Airtel के यह रिचार्ज प्लान अब भी है वैल्यू फॉर मनी, 28 दिन की वेलिफिटी सिर्फ 181 रूपये से शुरू

जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में एयरटेल के द्वारा सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जिसके कारण उसके यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। कंपनी के द्वारा 3 जुलाई से कीमतों में वृद्धि लागू की थी। कंपनी के द्वारा प्लान की कीमतों में 20 से 25% तक की बढ़ोतरी की थी। लेकिन अब फिर से एयरटेल के द्वारा हाल ही में एयरटेल के द्वारा फिर से तीन रिचार्ज प्लान की कीमतों में 60 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। आइए उन सभी रिचार्ज प्लान के बारे में यहां पर जानिए।

Airtel के यह रिचार्ज प्लान अब भी है वैल्यू फॉर मनी, 28 दिन की वेलिफिटी सिर्फ 181 रूपये से शुरू
Airtel के यह रिचार्ज प्लान अब भी है वैल्यू फॉर मनी, 28 दिन की वेलिफिटी सिर्फ 181 रूपये से शुरू

Airtel ₹181 प्लान ₹211 में और फीचर्स

हाल ही में जब से एयरटेल के रिचार्ज प्लान में नई कीमतें लागू हुई है। तब से ही एयरटेल 181 रूपये वाला प्लान की कीमत अब बढ़कर अब 211 रुपए हो चुकी है। यानी के आप को अब 181 प्लान की सुविधाओं के लिए 211 रुपए का भुगतान करना होगा। इस प्लान में यूजर को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ साथ प्रतिदिन यूजर को 1 Gb डाटा प्रदान किया जाता है। यह प्लान उन लोगो के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जो अपने रेगुलर प्लान के साथ 1 gb एक्स्ट्रा इंटरनेट चाहते है।

Airtel ₹301 प्लान ₹361 में और फीचर्स

तो अगर बात एयरटेल के दूसरे रिचार्ज प्लान की करें तो यह भी लोगो को काफी पसंद आया। क्योंकि एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को पुरानी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए 60 रुपए अधिक का भुगतान करना होगा। इस प्लान की कीमत पहले 301 रुपए थी। लेकिन उसके बाद इसकी कीमत में 60 रुपए बढ़ा दिए गए और इसकी कीमत 361 हो गई है। इस प्लान में यूजर को 50 Gb इंटरनेट प्रदान किया जाता है। जिसका इस्तेमाल यूजर तब तक कर सकता है। जब तक इस प्लान की वैलिडिटी हो। 99 रुपये का डेटा पैक जो पहले 79 रुपये में उपलब्ध था, अब 99 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 20GB डेटा डेली प्रदान किया जाता है।

Also Check ThisAirtel का नया धमाकेदार प्लान: 95 रुपये में 4GB डेटा और Sony Liv का सब्सक्रिप्शन

Airtel का नया धमाकेदार प्लान: 95 रुपये में 4GB डेटा और Sony Liv का सब्सक्रिप्शन

अब आप सभी को यूजर्स को एयरटेल की पुरानी सेवाओं का आनंद लेने के लिए अधिक पैसे का भुगतान करना पढ़ेगा। जिसके कारण यूजर को काफी परेशानियों का सामना करना होगा इसका यह अर्थ ही की अब कंपनियां लोगो से अधिक पैसे प्राप्त करने के लिए अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। तब ही ग्राहकों को अधिक खर्चा करना पढ़ रहा है।

अगर आप भी एक एयरटेल यूजर है और आप भी एयरटेल के नए पैक का लाभ उठाने के इच्छुक है। तो इसके लिए आप सभी को रिचार्ज प्लान को खरीदना होगा। क्योंकि रिचार्ज प्लान खरीदने पर ही आप उसका लाभ उठाने में सक्षम होंगे। आप चाहे तो आप रिचार्ज प्लांस को Airtel Thanks app और Upi के जरिए भी खरीद सकते है।

Also Check ThisBSNL लाया 300 दिन की वेलिडिटी वाला Recharge Plan, सस्ते दाम में हर दिन मिलेगा 2GB डाटा

BSNL लाया 300 दिन की वेलिडिटी वाला Recharge Plan, सस्ते दाम में हर दिन मिलेगा 2GB डाटा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें