काम की बात: जियो, एयरटेल और वोडा के 84 दिनों वाले सभी प्लान, रिचार्ज से पहले देखें लिस्ट

हाल ही में भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। भारत की तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, जियो और Vi के द्वारा रिचार्ज में बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते कंपनियों के द्वारा प्लान की कीमतों में २० से २५% तक की बढ़ोतरी की गई है। सबसे पहले जियो के द्वारा प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। जिसके बाद एयरटेल और Vi के द्वारा भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। तीनों कंपनियों ने अपने नए प्लान की लिस्ट जारी की है। जिसमे नई कीमतों के साथ सभी प्लान की सेवाओं के बारे में जानकारी दी हुई है। आज हम आप सभी को एयरटेल, जियो और Vi के ८४ दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है।

काम की बात: जियो, एयरटेल और वोडा के 84 दिनों वाले सभी प्लान, रिचार्ज से पहले देखें लिस्ट
काम की बात: जियो, एयरटेल और वोडा के 84 दिनों वाले सभी प्लान, रिचार्ज से पहले देखें लिस्ट

रिलायंस जियो के 84 दिनों वाले टॉप-5 प्लान

यहां पर हम आप सभी को रिलायंस जियो के ८४ दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है की इन प्लान में क्या क्या बदलाव किए गए है कौन कौन सी सुविधाए प्रदान की जा रही है। जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • 479 रुपये का प्लान – आप सभी को यह बता दे की यह जियो का ८४ दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान उन यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जिन यूजर्स को इंटरनेट की काफी कम आवश्यकता होती है। क्योंकि इस प्लान में यूजर्स को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ यूजर को कुल ६Gb, अनलिमिटेड वाइस कॉल एवं १००० एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • 799 रुपये का प्लान – जियो का यह प्लान भी यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। जिसमे यूजर को प्रतिदिन १.५ Gb डाटा प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड वाइस कॉल और १०० एसएमएस की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • 889 रुपये का प्लान – जियो का यह प्लान भी यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ प्रतिदिन १.५ जीबी इंटरनेट के साथ साथ अनलिमिटेड ५G की सुविधा भी प्रदान करता है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ साथ Jio saavn का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाता है।
  • 1028 रुपये का प्लान – इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन २Gb इंटरनेट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड ५G के साथ ही अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा भी प्रदान करते है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान में यूजर को Swiggy One Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन तीन महीनों के लिए प्रदान किया जाता है। यह प्लान उन यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प जिनको अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
  • 1029 रुपये का प्लान – इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन २Gb इंटरनेट प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड ५G के साथ ही अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा भी प्रदान करते है। यह प्लान १०२८ प्लान से अलग इसलिए है क्योंकि इस प्लान में यूजर को ८४ दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जा रहा है।

एयरटेल के 84 दिनों वाले टॉप प्लान

यहां पर हम आप सभी को एयरटेल के ८४ दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है की इन प्लान में क्या क्या बदलाव किए गए है कौन कौन सी सुविधाए प्रदान की जा रही है। जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Also Check ThisVi का नया धमाकेदार प्लान: 408 रुपये में शानदार बेनिफिट्स

Vi का नया धमाकेदार प्लान: 408 रुपये में शानदार बेनिफिट्स

  • 509 रुपये का प्लान – एयरटेल का यह प्लान ८४ दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान उन यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जिन यूजर्स को इंटरनेट की काफी कम आवश्यकता होती है। क्योंकि इस प्लान में यूजर्स को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ यूजर को कुल ६Gb, अनलिमिटेड वाइस कॉल सुविधा प्रदान की जाती है।
  • 859 रुपये का प्लान – यह प्लान भी यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। जिसमे यूजर को प्रतिदिन १.५ Gb डाटा प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ साथ अनलिमिटेड ५G की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • 979 रुपये का प्लान – एयरटेल का यह प्लान भी यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट के साथ साथ अनलिमिटेड ५G की सुविधा भी प्रदान करता है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ साथ airtel xstream play का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाता है।
  • 1199 रुपये का प्लान – यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ प्रतिदिन 2.५ जीबी इंटरनेट के साथ साथ अनलिमिटेड ५G की सुविधा भी प्रदान करता है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ साथ airtel xstream play का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाता है।

वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों वाले टॉप-5 प्लान

यहां पर हम आप सभी को वोडाफोन आइडिया के ८४ दिनों वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है की इन प्लान में क्या क्या बदलाव किए गए है कौन कौन सी सुविधाए प्रदान की जा रही है। जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • 509 रुपये का प्लान – यह प्लान ८४ दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह प्लान उन यूजर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जिन यूजर्स को इंटरनेट की काफी कम आवश्यकता होती है। क्योंकि इस प्लान में यूजर्स को ८४ दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ यूजर को कुल ६Gb, अनलिमिटेड वाइस कॉल सुविधा प्रदान की जाती है।
  • 859 रुपये का प्लान – वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन १.५ Gb इंटरनेट प्रदान किया जाता है। इससे साथ ही इस प्लान में यूजर को रात के १२ बजे के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होती है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा ८४ दिनों के लिए प्रदान की जाती है।
  • 979 रुपये का प्लान – यह प्लान भी यूजर को ८४ दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। जिसमे यूजर को प्रतिदिन २ Gb डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वाइस कॉल के साथ साथ रात के १२ बजे के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • 997 रुपये का प्लान – यह प्लान यूजर को प्रतिदिन २ Gb इंटरनेट के साथ साथ अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान रात के १२ बजे के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाती है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान में यूजर को 90 दिनों के लिए Sun NXT का सब्सक्रिप्शन भी प्रदान किया जाता है।
  • 1599 रुपये का प्लान – वीआई के 1599 रुपये के प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और रात 12 बजे के बाद अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। साथ ही, इसमें 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Also Check ThisJio ने करोड़ों यूजर्स को दिया तोहफा, 349 रुपये वाले सस्ते प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी

Jio ने करोड़ों यूजर्स को दिया तोहफा, 349 रुपये वाले सस्ते प्लान की बढ़ा दी वैलिडिटी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें