Jio और Airtel नंबर को ऐसे करें BSNL में पोर्ट, अब महंगे रिचार्ज को कर दें बाय-बाय!

जैसा की आप सभी जानते होंगे की Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के द्वारा उनके रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। जिसके कारण उनके यूजर्स काफी परेशान और चिंतित है। टैरिफ की कीमतें बढ़ने के बाद से ही यूजर्स किसी बेहतरीन विकल्पों की तलाश में है। लेकिन ऐसी स्थिति में भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी यानी के भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) उनका सहारा बनकर उभरा है। क्योंकि बीएसएनएल काफी कम कीमतों में यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स एवं इंटरनेट की सेवा प्रदान करता है। इसलिए बहुत से लोग अपने सिम को BSNL में पोर्ट करवा रहे है। यदि आप भी अपना मोबाइल नंबर BSNL नेटवर्क में पोर्ट करना चाहते हैं, तो आगे हमने तरीका बताया है कि कैसे आप Jio, Airtel और Vi नंबर को BSNL नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं। यहाँ क्लिक कर देखें BSNL के सभी प्लान्स की सूची।

Jio और Airtel नंबर को ऐसे करें BSNL में पोर्ट, अब महंगे रिचार्ज को कर दें बाय-बाय!
Jio और Airtel नंबर को ऐसे करें BSNL में पोर्ट, अब महंगे रिचार्ज को कर दें बाय-बाय!

BSNL में Mobile Number Port ऐसे करें :

अगर आप भी अपने सिम BSNL में पोर्ट करवाना चाहते है। तो इसके लिए हमने यहां पर कुछ स्टेप्स प्रदान किए हुए है। जिनको फॉलो करने से आप भी अपना सिम आसानी से पोर्ट करवाने में सक्षम होंगे। इसलिए कृपया करके दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े एवं फॉलो करें :-

Also Check This3 महीने के लिए बिना किसी टेंशन के! Jio के साथ एंटरटेन रहें

3 महीने के लिए बिना किसी टेंशन के! Jio के साथ एंटरटेन रहें

  • स्टेप 1: Reliance Jio, Airtel या Vodafone Idea जिस भी कंपनी का आपका नंबर है, उससे एक मैसेज सेंड करना होगा।
  • स्टेप 2: अपने फोन के SMS बॉक्स में जाकर नया मैसेज लिखने का ऑप्शन खोलें।
  • स्टेप 3: यहां PORT और एक स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें। उदाहरण: PORT 901#####88
  • स्टेप 4: मैसेज टाइप हो जाने के बाद इसे 1900 नंबर पर भेज दें।
  • स्टेप 5: मैसेज सेंड होते ही आपको एक नया मैसेज प्राप्त होगा जो 1901 नंबर से आया होगा।
  • स्टेप 6: 1901 नंबर से प्राप्त हुए मैसेज में 8 अंकों का यूनिक कोड होगा। इसे Unique Porting Code (UPC) कहा जाता है।
  • स्टेप 7: इस 8 अंकों के पोर्टिंग कोड में शुरू के 2 अंग्रेजी के अलफाबेट होंगे और बाकी 6 न्यूमेरिकल डिजिट होंगे।
  • स्टेप 8: ध्यान रखें कि यह पोर्टिंग कोड केवल 4 दिनों के लिए ही मान्य होता है। जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तरपूर्वी सर्किल में यह वैधता 15 दिनों की होगी।
  • स्टेप 9: इस यूनिक पोर्टिंग कोड को BSNL स्टोर या किसी भी मोबाइल शॉप पर लेकर जाएं, जो BSNL सिम बेचता हो।
  • स्टेप 10: BSNL आउटलेट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा और इसके साथ ही नई सिम दे दी जाएगी। यहां आपको अपना पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा।

क्यों बन रहा है BSNL बेस्ट चॉइस

जैसे ही Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं, बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के सभी मोबाइल प्लांस का महत्व काफी अधिक हो चुका है। क्योंकि बीएसएनएल प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती कीमतों पर रिचार्ज प्लान प्रदान कर रहा है। जिसमे वह यूजर को लंबे समय की वैलिडिटी के साथ साथ कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है। अगर आप अपने सिम को अधिक समय के लिए कम कीमत पर एक्टिव रखना चाहते है। तो इसके लिए बीएसएनएल के पास कई विकल्प उपलब्ध हैं। इसलिए ही आजकल लोग बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट करवाने की सोच रहे है।

Also Check ThisJio ने फिर किया धमाका, लेकर आया सस्ता प्लान, 800 टीवी चैनल के साथ फ्री मिलेगी ये सर्विस

Jio ने फिर किया धमाका, लेकर आया सस्ता प्लान, 800 टीवी चैनल के साथ फ्री मिलेगी ये सर्विस

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें