Jio ने खत्म की महंगे रिचार्ज की टेंशन, 182 रुपये वाले प्लान में डेली दे रहा 2GB डेटा

Jio Recharge Plan: जैसा की आप सभी जानते हैं जियो कंपनी ने कुछ समय पहले अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी गई है जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। लेकिन आपको बता दें जियो यूजर्स के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आई है। इसमें यूजर्स को सस्ते रिचार्ज और लाभ के ऑफर मिलते हैं। जियो अपने ग्राहकों को २०० रूपए से बहुत ही कम कीमत वाले रिचार्ज लेकर आई है। आइए जानते हैं जियो कंपनी के सस्ते रिचार्ज प्लान कौन से हैं।

यह भी पढ़ें- जियो का 123 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों की वैधता और 14GB डेटा के साथ धमाकेदार ऑफर

Jio १८२ रूपए रिचार्ज प्लान

जियो ने अपने यूजर्स के लिए १८२ रूपए वाला रिचार्ज प्लान शुरू किया है। इसकी वैधता २८ दिनों के लिए रहती है। इस प्लान में आपको ५६ जीबी डेटा का बेनिफिट मिलेगा। अर्थात आपको रोजाना २ जीबी डेटा मिलता है। लेकिन आपको बता दें इसमें आपको किसी भी प्रकार का कॉलिंग या फ्री मैसेज सुविधा नहीं मिलती है। अर्थात इस प्लान में आपको केवल डेटा का ही लाभ दिया जाएगा। इस सस्ते रिचार्ज प्लान का लाभ केवल जियोफोन यूजर्स ही प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जियो का 86 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी और 14GB डेटा

Also Check Thisजियो का धमाकेदार 29 रुपये वाला प्लान: 2GB इंटरनेट डेटा के साथ

जियो का धमाकेदार 29 रुपये वाला प्लान: 2GB इंटरनेट डेटा के साथ

ये रहें सस्ते रिचार्ज प्लान

अगर आप जियो का २०० रूपए से सस्ती कीमत वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहें हैं तो आपके लिए १२२ रूपए वाले रिचार्ज प्लान का ऑफर बढ़िया है। इसमें यूजर को २८ दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके साथ ही आपको रोजाना १ जीबी डेटा मिलता है। इसके अतिरिक्त एक सस्ता प्लान रिचार्ज ८६ रूपए का है इसमें यूजर को रोजाना ५१२MB डेटा का लाभ मिलता है। यह २८ दिन की वैलिडिटी के लिए मिलता है।

जियो का एक सबसे सस्ता प्लान है २६ रूपए का जिसकी वैधता २८ दिन के लिए होती है। २८ दिनों के लिए यूजर को केवल २जीबी का डेटा ही प्राप्त होता है। एक ६२ रूपए वाला रिचार्ज है जिसमें यूजर्स को ६ जीबी डेटा का बेनिफिट दिया जाता है। आपको बता दें यह दोनों प्लान बिना किसी लिमिट के आते हैं और इनका लाभ केवल जियोफोन यूजर्स ही प्राप्त कर सकते हैं।

Also Check ThisJio को Airtel का करारा जवाब, 3 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च, Free 10GB डेटा 22 OTT ऐप्स और बहुत कुछ

Jio को Airtel का करारा जवाब, 3 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च, Free 10GB डेटा 22 OTT ऐप्स और बहुत कुछ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें