जियो के इस रिचार्ज प्लान ने मचाया बवाल, Jio ने किया ट्वीट, जानें काम की बात

जियो के इस रिचार्ज प्लान ने मचाया बवाल, Jio ने किया ट्वीट, जानें काम की बात

Reliance Jio 349 Recharge News: रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को लेकर हाल ही में उपभोक्ताओं के बीच काफी असमंजस की स्थिति बन गई थी। सोशल मीडिया पर प्लान की वैलिडिटी को 28 दिनों से बढ़ाकर 30 दिन किए जाने की खबरें वायरल हो रही थीं। हालांकि, रिलायंस जियो ने इन खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है।

जियो ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर जानकारी दी कि 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पहले की तरह ही 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बता दें कि यह भ्रम तब शुरू हुआ जब जियो ने अपने एक ट्वीट में इसे ‘1-month validity’ वाला प्लान करार दिया था। इस फ्रेज से कई यूजर्स को लगा कि प्लान की वैलिडिटी को 28 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है। हालांकि, ओरिजिनल ट्वीट में इस तरह के किसी बदलाव की जानकारी नहीं थी।

जब MY Jio ऐप और Jio की वेबसाइट पर चेक किया गया, तो यह स्पष्ट हुआ कि 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही है। फिलहाल इस प्लान में किसी भी तरह के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।

349 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान

349 रुपये वाले प्लान में उपभोक्ताओं को 2GB 4G डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G सर्विस ऑफर करने वाला सबसे किफायती जियो प्लान भी है।

Also Check Thisजियो का धमाकेदार ऑफर: 1049 रुपये में SONYLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

जियो का धमाकेदार ऑफर: 1049 रुपये में SONYLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

jio new recharge plan 2024

प्लान को किया रिलॉन्च

हाल ही में जियो ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को दोबारा लॉन्च किया था। टैरिफ महंगे होने के बाद इस प्लान की कीमत बढ़कर 1199 रुपये हो गई थी। 999 रुपये वाले नए प्लान में अब वैलिडिटी को 84 दिन से बढ़ाकर 98 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्राहकों को 14 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है।

हालांकि, हर दिन मिलने वाले डेटा में कटौती के बावजूद 999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। पहले इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता था, लेकिन अब 2GB प्रतिदिन के हिसाब से कुल 192GB डेटा मिल रहा है।

जियो ने हाल ही में टैरिफ महंगे करने के बाद 239 रुपये तक के प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा बेनिफिट बंद कर दिया है। अब, जियो के केवल उन रिचार्ज में ही अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है जिनमें 2GB या ज्यादा डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है।

Also Check ThisJio का 26 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेटा

Jio का 26 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेटा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें