3 जुलाई से बढ़ने वाले हैं Jio-Airtel के भाव! अड्वान्स में रिचार्ज करके बचा लें अपने पैसे, जानें रिचार्ज के नियम

Jio-Airtel : रिलायंस जियो, एयरटेल एवं Vi यह तीनों देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी है इनके द्वारा टैरिफ की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। लेकिन बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से लागू की जाएंगी। ऐसे में अधिकतर यूजर्स अपना एडवांस में रिचार्ज करने की सोच रहे है। ताकि वह भी बढ़ी हुई कीमतों से बच सकें। जियो एवं एयरटेल कंपनी के नए प्राइस 3 जुलाई से ही लागू किए जाएंगे। लेकिन Vi कंपनी के नए प्राइस 4 जुलाई से लागू किए जाएंगे। इसलिए जो भी ग्राहक अपना रिचार्ज एडवांस में करने की सोच रहे है। तो आप सभी को यह बता दे की कंपनियों के द्वारा उसके लिए भी कुछ नियम बनाए गए है। तो क्या आप भी उन नियमों के बारे में जानते है। अगर नही तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम उन नियमों के विषय पर ही चर्चा करने वाले है। जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

3 जुलाई से बढ़ने वाले हैं Jio-Airtel के भाव! अड्वान्स में रिचार्ज करके बचा लें अपने पैसे, जानें रिचार्ज के नियम
3 जुलाई से बढ़ने वाले हैं Jio-Airtel के भाव! अड्वान्स में रिचार्ज करके बचा लें अपने पैसे, जानें रिचार्ज के नियम

Reliance Jio: अड्वान्स रिचार्ज के नियम

आप सभी यह जान लीजिए की रिलायंस जियो अपने यूजर्स को असीमित दिनों के एडवांस रिचार्ज करने की परमिशन प्रदान करता है। जियो में इस प्रकार का कोई भी नियम नहीं है की कोई ग्राहक केवल 4 या 5 बार ही एडवांस रिचार्ज करने में सक्षम हो। यह चीज यूजर पर निर्भर करती है की वह कब तक का एडवांस रिचार्ज करने का इच्छुक है। लेकिन अधिकतर यूजर इस बात को लेकर परेशान है की उन रिचार्ज का क्या होगा जो ग्राहक को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट प्रदान करते है।

लेकिन एक जियो प्रतिनिधि के अनुसार, अनलिमिटेड 5G डेटा पाने के लिए यूजर्स 3 जुलाई से पहले अनलिमिटेड 5G प्लान्स (चाहे वे 1.5GB डेली डेटा वाले ही क्यों न हों) के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्लान 3 जुलाई के बाद एक्टिव होगा या नहीं। तसल्ली के लिए, आप उन प्लान्स के साथ भी पहले से रिचार्ज कर सकते हैं जो 2GB डेली डेटा देते हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्लान चाहे जब भी एक्टिव हो, जियो की ओर से आपको अनलिमिटेड 5G डेटा जरूर मिलेगा।

Bharti Airtel: अड्वान्स रिचार्ज के नियम

भारती एयरटेल कंपनी अपने यूजर्स को केवल 730 दिनों के एडवांस रिचार्ज करने की परमिशन प्रदान करता है। अगर आप 155, 179, 199, 289, 296, 455, 489, 509, या 1799 रुपये वाले प्लान्स के साथ रिचार्ज करते हैं, तो आपको अगले सभी एडवांस रिचार्ज भी इन्हीं प्लान्स के साथ करने होंगे। इसका अर्थ यह माना जायेगा की अगर आप 155 वाले रिचार्ज प्लान का चयन करते है। तो आपको सभी एडवांस रिचार्ज प्लान के लिए 155 वाले प्लान का चयन करना होगा।

Also Check ThisAirtel का नया धमाकेदार प्लान: 361 रुपये में एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी और 50GB इंटरनेट

Airtel का नया धमाकेदार प्लान: 361 रुपये में एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी और 50GB इंटरनेट

लेकिन, अभी भी कई ऐसे प्लान्स है जिनपर यह नियम बिलकुल भी लागू नहीं होता है। अगर आप 209, 239, 265, 299, 319, 359, 399, 479, 499, 519, 549, 666, 699, 719, 779, 839, 869, 999, 1499, 2999 या 3359 रुपये वाले प्लान्स में से किसी का उपयोग कर रहे हैं, तो आप एडवांस में किसी भी दूसरे प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप 209 रुपये वाला प्लान उपयोग कर रहे हैं, तो आप एडवांस में 719 रुपये वाले प्लान या किसी भी अन्य प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

Vodafone Idea: अड्वान्स रिचार्ज के नियम

आप सभी को यह जानकारी भी प्रदान कर दे की इस विषय में Vi के द्वारा कोई भी जानकारी साझा नही की गई है। लेकिन बात अगर पुराने नियमों की करें तो इसके यूजर भी समान प्लान का ही चयन कर सकते हैं। जिसका उपयोग वह वर्तमान समय में कर रहे हो। लेकिन आप के लाभ के लिए यह भी बता दे की आपको 2 से अधिक रिचार्ज एक साथ नहीं करने चाहिए। ऐसे प्लांस के साथ रिचार्ज करने की कोशिश करें जिनकी वैलिडिटी एक साल के अंदर हो। वैसे तो आधिकारिक तौर पर Vi के द्वारा इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नही की गई है। अगर वह इस बारे में कोई भी जानकारी प्रदान करते है। तो हम आपको वह जानकारी प्रदान करने का प्रयास जल्द से जल्द करेंगे।

Also Check Thisसरकारी कंपनी के इस 84 दिन वाले प्लान का जलवा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'BSNL की घर वापसी'

सरकारी कंपनी के इस 84 दिन वाले प्लान का जलवा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'BSNL की घर वापसी'

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें