Jio Airtel VI Plans: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज, जियो-एयरटेल-वोडाफोन में किसका नया प्लान सबसे सस्ता, जानें सारे फायदे

Jio Airtel VI Plans : आप सभी यह तो जानते ही होंगे की रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद Vi के द्वारा भी प्लांस की कीमतों की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है। जिसका अर्थ यह है की देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज की कीमतें बढ़ा दी है। कंपनियों ने अपने अपने प्लांस में 25% तक की बढ़ोतरी की है। यह सभी नई कीमतें 3 जुलाई से लागू कर दी जायेंगी। जियो, एयरटेल और Vi (Jio Airtel VI Plans) के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ये प्लान मंथली, क्वार्टरली और एनुअल वैलिडिटी के साथ आते हैं। आज हम आपको एयरटेल, जियो और Vi के सबसे किफायती नए प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं।

Jio Airtel VI Plans: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज, जियो-एयरटेल-वोडाफोन में किसका नया प्लान सबसे सस्ता, जानें सारे फायदे
Jio Airtel VI Plans: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज, जियो-एयरटेल-वोडाफोन में किसका नया प्लान सबसे सस्ता, जानें सारे फायदे

199 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान: Jio Rs 199 prepaid plan

Jio Rs 199 prepaid plan : आप सभी को यह बता दे की जियो का सबसे सस्ता किफायती प्लान की कीमत 155 रुपए थी। लेकिन 3 जुलाई से इस प्लान की कीमत में बढ़ोतरी हो जायेगी और बढ़कर 199 रुपए हो जाएगी। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं प्राप्त होती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS और 2GB 4G प्राप्त होता है। यह प्लान खासकर उन लोगो के लिए है की जो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग करते है। जिन लोगो को अधिक इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती।

199 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड प्लान: Airtel Rs 199 prepaid plan

Airtel Rs 199 prepaid plan : एयरटेल के द्वारा भी उसके सबसे सस्ते प्लान की कीमत पहले 179 रुपए थी। जिसके अब एयरटेल के द्वारा बढ़ा दिया गया है और इस प्लान की कीमत को अब 199 रुपए कर दिया गया है। एयरटेल का यह प्लान भी लगभग जियो की ही तरह है। क्योंकि इस प्लान में भी आपको जियो की तरह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB 4G डेटा और हर दिन 100 SMS प्रदान किए जाते है। उन लोगो के लिए यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। जो लोग सिम का उपयोग केवल कॉल या मैसेज करने के लिए करते है।

Also Check ThisBSNL का 395 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 13 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन

BSNL का 395 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, 13 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन

199 रुपये वाला Vi प्रीपेड प्लान: Vi Rs 199 prepaid plan

Vi Rs 199 prepaid plan : Vi के द्वारा भी उसके सबसे किफायती प्लान की कीमत को अब बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है। यह प्लान भी जियो और एयरटेल की ही तरह लगभग एक ही प्रकार की सर्विस प्रदान करता है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी मिलते हैं।

Jio Airtel VI : आप सभी को यह जानकारी भी प्रदान कर दे की अब आपके पास कोई भी सिम हो। आपको किसी भी सिम को एक्टिव रखने के लिए उसमे कम से कम 199 रुपए का रिचार्ज करना ही होगा। बल्कि पहले जियो में ऐसा करने के लिए केवल 155 रुपए का रिचार्ज करने की आवश्यकता थी। वही एयरटेल में सर्विस जारी रखने के लिए 179 रुपए के रिचार्ज करने की आवश्यकता होती थी। Jio Airtel VI के द्वारा सभी के द्वारा प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह सभी कीमतें 3 जुलाई से प्लान पर लागू कर दी जायेंगी।

Also Check Thisदूर हुई Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज की टेंशन, ये कंपनी करवाएगी हजारों रुपये की बचत

दूर हुई Jio, Airtel और Vi के महंगे रिचार्ज की टेंशन, ये कंपनी करवाएगी हजारों रुपये की बचत

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें