आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू देखें नए टैरिफ की पूरी डिटेल

आप सभी यह तो जानते हो होंगे की जियो और एयरटेल के प्लान में बढ़ोतरी होने के एक दिन बाद ही Vi के प्लांस में भी बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। 4 जुलाई यानी के आज से Vi के भी कई प्लांस की कीमतों में भी आपको बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर आप इन कीमतों के लागू होने से एक दिन पहले रिचार्ज कर लेते तो आप को काफी बचत होती। Vi के नए प्लान आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप्स पर देखने को मिल जाएगी। तो अगर आप भी Vi के नए प्लान के बारे में जानने के इच्छुक है तो इसके लिए आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि यहां पर इस लेख में हमने Vi के प्लान की लिस्ट तैयार की है। जिसकी मदद से आप भी नए प्लान के बारे में जान सकेंगे। जानने के लिए दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े।

Also Check ThisAirtel ने सबको दी बड़ी खुशखबरी अब 28 दिन सबकुछ फ्री बेहद ही कम पैसो में, 1 महिना अनलिमिटेड चलाओ

Airtel ने सबको दी बड़ी खुशखबरी अब 28 दिन सबकुछ फ्री बेहद ही कम पैसो में, 1 महिना अनलिमिटेड चलाओ

आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू देखें नए टैरिफ की पूरी डिटेल
आज से महंगा पड़ेगा रिचार्ज, Vi प्लान्स की नई कीमतें लागू देखें नए टैरिफ की पूरी डिटेल

बल्क डेटा वाले प्लान्स

  • 199 रुपये प्लान: क्या आप यह जानते है की आज से पहले इस प्लान की कीमत 179 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 199 कर दी गई है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान में यूजर को 2जीबी डाटा भी प्राप्त होगा। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस भी प्राप्त होते है।
  • 509 रुपये प्लान : आज से पहले इस प्लान की कीमत 459 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 509 कर दी गई है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान में यूजर को 6 जीबी डाटा भी प्राप्त होगा। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस भी प्राप्त होते है।
  • 1999 रुपये एनुअल प्लान : बढ़ती होने से पहले इस प्लान की कीमत 1799 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1999 कर दी गई है। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान में यूजर को 24 जीबी डाटा भी प्राप्त होगा। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस भी प्राप्त होते है।

डेली डेटा वाले प्लान्स:

  • 299 रुपये प्लान : Vi के इस प्लान की कीमत पहले 269 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी लागू होने के बाद इसकी कीमत 299 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके साथ ही इसमें यूजर को 1 जीबी प्रतिदिन प्राप्त होता है। केवल यह ही नही बल्कि इसमें अनलिमिटेड कॉल्स एवं 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है।
  • 349 रुपये प्लान : इस प्लान की कीमत पहले 299 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी लागू होने के बाद इसकी कीमत 349 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके साथ ही इसमें यूजर को 1.5 जीबी प्रतिदिन प्राप्त होता है। केवल यह ही नही बल्कि इसमें अनलिमिटेड कॉल्स एवं 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान के साथ साथ यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
  • 379 रुपये प्लान : टैरिफ में बढ़ोतरी होने से पहले इस प्लान की कीमत 319 रुपए थी। इस प्लान के साथ यूजर को 1 महीने की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 2 Gb डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एवं 100 प्रतिदिन की सेवा प्राप्त होती है। इस प्लान में भी यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं प्राप्त होती है।
  • 579 रुपये प्लान : पहले इस प्लान की कीमत 479 थी। लेकिन बढ़ोतरी होने के बाद इस प्लान की कीमत को बढ़ाकर 579 रुपए कर दिया गया। इस प्लान के साथ यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एवं 100 प्रतिदिन की सेवा प्राप्त होती है। इस प्लान में भी यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं प्राप्त होती है।
  • 649 रुपये प्लान : टैरिफ में बढ़ोतरी होने से पहले इस प्लान की कीमत 539 रुपए थी। इस प्लान के साथ यूजर को 56 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 2 Gb डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एवं 100 प्रतिदिन की सेवा प्राप्त होती है। इस प्लान में भी यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं प्राप्त होती है।
  • 859 रुपये प्लान : इस प्लान की कीमत पहले 719 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी लागू होने के बाद इसकी कीमत 859 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके साथ ही इसमें यूजर को 1.5 जीबी प्रतिदिन प्राप्त होता है। केवल यह ही नही बल्कि इसमें अनलिमिटेड कॉल्स एवं 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि इस प्लान के साथ साथ यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
  • 979 रुपये प्लान : Vi के इस प्लान की कीमत पहले 839 रुपए थी। लेकिन बढ़ोतरी लागू होने के बाद इसकी कीमत 979 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इसके साथ ही इसमें यूजर को 2GB प्रतिदिन प्राप्त होता है। केवल यह ही नही बल्कि इसमें अनलिमिटेड कॉल्स एवं 100 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। प्लान के साथ साथ यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।
  • 3499 रुपये एनुअल प्लान : टैरिफ में बढ़ोतरी होने से पहले इस प्लान की कीमत 2899 रुपए थी। इस प्लान के साथ यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 1.5 Gb डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एवं 100 प्रतिदिन की सेवा प्राप्त होती है। इस प्लान में भी यूजर को बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जेसी सुविधाएं प्राप्त होती है।

डेटा पैक की नई कीमत

  • 22 रुपये डेटा पैक : आप सभी को यह बता दे की इस प्लान की कीमत पहले 19 रुपए थी। लेकिन अब इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है और इसको अब 22 रुपए कर दिया गया है। इस प्लान में 1 Gb डाटा और 1 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है।
  • 48 रुपये डेटा पैक : आप सभी को यह बता दे की इस प्लान की कीमत पहले 39 रुपए थी। लेकिन अब इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है और इसको अब 48 रुपए कर दिया गया है। इस प्लान में 6 Gb डाटा और 3 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होती है।

पोस्टपेड प्लान्स

  • 451 रुपये पोस्टपेड प्लान : बढ़ोतरी से पहले इस प्लान की कीमत 401 रुपए थी। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 Gb रोल ओवर डाटा के साथ साथ 50GB डेटा भी प्राप्त होता है। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि Vi के इस पोस्टपैड प्लान में यूजर को डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे कई विकल्पों में से अपनी पसंद के किसी भी एक का चयन कर सकते है।
  • 551 रुपये पोस्टपेड प्लान : पहले इस प्लान की कीमत 501 रुपए थी। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 Gb रोल ओवर डाटा के साथ साथ 90GB डेटा भी प्राप्त होता है। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि Vi के इस पोस्टपैड प्लान में यूजर को अमेजन प्राइम, स्विगी वन, 6 महीने के लिए EazyDiner सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे कई विकल्पों में से अपनी पसंद के किसी भी दो का चयन कर सकते है।

फैमिली पोस्टपेड प्लान

  • 701 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान : इस प्लान की कीमत 601 रुपए थी। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 Gb रोल ओवर डाटा के साथ साथ 70GB डेटा और सेकेंडरी लाइन के लिए 40GB डेटा भी प्राप्त होता है। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि Vi के इस पोस्टपैड प्लान में यूजर को प्राइमरी लाइन यूजर 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे कई विकल्पों में से अपनी पसंद के किसी भी दो का चयन कर सकते है।
  • 1201 रुपये फैमिली पोस्टपेड प्लान : इस प्लान की कीमत 1001 रुपए थी। इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 200 Gb रोल ओवर डाटा के साथ साथ 140GB डेटा और हर सेकेंडरी लाइन के लिए 40GB डेटा भी प्राप्त होता है। इसके साथ साथ यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और अनलिमिटेड नाइट डेटा और 3000 एसएमएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। केवल यह ही नही बल्कि Vi के इस पोस्टपैड प्लान में यूजर को प्राइमरी लाइन यूजर अमेजन प्राइम, स्विगी वन, 6 महीने के लिए EazyDiner सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, सन एनएक्सटी, EaseMyTrip डिस्काउंट कूपन या 12 महीने के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी जैसे कई विकल्पों में से अपनी पसंद के किसी भी दो का चयन कर सकते है।

Also Check ThisJio ने महंगे किए रिचार्ज, यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें कितने ज्यादा देने होंगे पैसे

Jio ने महंगे किए रिचार्ज, यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें कितने ज्यादा देने होंगे पैसे

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें